क्या स्मार्टफोन्स का हो जाएगा The End? जानें क्या सोचते हैं Elon Musk, Bill Gates जैसे टेक लीडर्स

End Of Smartphones: एक समय था जब फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए जाता था. लेकिन, अब स्मार्टफोन्स की जरूरत कहीं बढ़ गई है. यह ऐसा डिवाइस बन गया है जो दिन के ज्यादातर समय लोगों के पास रहता है और लोग अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब टेक इंडस्ट्री के कुछ सबसे मशहूर लीडर्स एक नए ट्रेंड को बढ़ावा दे रहे हैं, जो स्मार्टफोन के इस दबदबे को चुनौती दे रहा है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या स्मार्टफोन्स का टाइम खत्म हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि टेक लीडर्स क्या सोचते हैं.

नई टेक्नोलॉजी को सपोर्ट

दुनिया के बड़े टेक लीडर्स जिनमें एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स आदि का नाम शामिल है, एक ऐसी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर रहे हैं जो स्मार्टफोन्स की जरूरत को पूरी तरह खत्म कर सकती है. टेक लीडर्स का मानना है कि आने वाले समय में लोग स्मार्टफोन्स का यूज करना बंद कर देंगे. इसलिए वे ऐसी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर रहे हैं जो फोन्स की जगह ले सके.

टेक एक्सपर्ट्स ऐसी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे यूजर्स बिना टच किए डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे. यूजर्स अपनी सोच, आंखों या त्वचा के जरिए फोन से कनेक्ट कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि ये टेक लीडर्स ऐसा क्या कर रहे हैं, जिससे उन्हें लगता है कि आने वाले समय में स्मार्टफोन खत्म हो जाएंगे.

एलन मस्क बना रहे ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो स्मार्टफोन्स को पुराना कर देगी. एलन मस्क ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस बना रहे हैं, जो यूजर्स को अपने विचारों से टेक्नोलॉजी को कंट्रोल की सुविधा देगा. दो इंसानों पर इसका ट्रायल भी हो चुका है.

इलेक्ट्रॉनिक टैटू टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर रहे बिल गेट्स 

बिल गेट्स Chaotic Moon की इलेक्ट्रॉनिक टैटू टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर रहे हैं. ये टैटू हेल्थ पर नजर रखने, जीपीएस ट्रैकिंग और डेटा ट्रांसफर जैसे काम कर सकते हैं.

मार्क जुकरबर्ग बना रहे स्मार्ट ग्लास

मार्क जुकरबर्ग दुनियाभर में जाना माना नाम है. उनका पूरा ध्यान ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लासेस पर है. उनका दावा है कि 2030 तक ये चश्मे स्मार्टफोन की जगह ले लेंगे. यूजर्स अपनी आंखों से डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे.

Leave a Comment