चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ की डूंगला पुलिस ने 25 शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवन के पति को गिरफ्तार किया है. अनुराधा ने फर्जी शादियां रचाकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुकी हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लुटेरी दुल्हन अनुराधा की शादी उसका अपना पति ही करवाता था. खुद को भाई बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि मामला किशन करेरी गांव निवासी नेमीचंद कुमावत ने साल 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसकी शादी यूपी की रहने वाली अनुराधा पासवान से हुई थी. कुछ दिन तक अनुराधा साथ रही, फिर दो लाख रुपये लेकर भाग गई. अनुराधा एक अन्य मामले में सवाई माधोपुर जेल में बंद है तो पुलिस वहां पहुंची. फिर पता चला कि उसे जमानत मिल चुकी है. पुलिस ने एक बार फिर से उसकी तलाश तेज कर दी है. फिर पुलिस को अनुराधा के भरतपुर में होने की सूचना मिली तो दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
अनुराधा ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि वह अपने पति के साथ मिलकर ठगी करती थी. उसका पति विशाल पासवान खुद को उसका भाई बताकर लोगों को झांसे में लेता था और रिश्ता तय करवाता था. अनुराधा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि विशाल पासवान भी डूंगला क्षेत्र में ही घूम रहा है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.थानाधिकारी अमृतलाल ने बताया कि अनुराधा और उसके पति यूपी के रहने वाले हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. दोनों राजस्थान और मध्य प्रदेश में मिलकर करीब 25 फर्जी शादियां रचा चुके हैं. अनुराधा शादी के लिए बार-बार खुद को अविवाहित बताती थी. असल पहचान छिपाने के लिए आधार कार्ड में पिता का नाम बदलवा देती थी. अनुराधा और विशाल दोनों कई दलाओं के संपर्क में थे.
दलाल रिश्ते करवाने में मदद करते थे. विशाल खुद को अनुराधा का भाई बताकर शादी करवा देता था. शादी के कुछ दिनों बाद अनुराधा परिवार के लोगों का भरोसा जीत लेती थी. फिर घर से नगदी और जेवर लेकर भाग जाती थी.पुलिस ने बताया कि कई मामले तो दोनों ने कोर्ट के बाहर निपटा लिए. पकड़े जाने पर कई बार इन्होंने पैसे भी लौटाए. ठगी के पैसे मौज-मस्ती में उड़ा देते थे. पुलिस ने अनुराधा और उसके पति को विशाल को जेल भेज दिया. अभी दलाल की तलाश जारी है.