स्कॉटलैंड के खिलाड़ी ने तोड़ा महान कपिल देव का रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में किया धमाल

स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलेन दिग्गज ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कपिल देव, लांस क्लूजनर, शाकिब अल हसन और स्टीव वॉ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

 

नीदरलैंड के खिलाफ मैच में मैकमुलेन ने 13 गेंदों में 9 रन की पारी खेली। हालांकि, स्कॉटलैंड ने फिनले मैक्रीथ (106 गेंदों में 81 रन, सात चौके और एक छक्का) और मार्क वॉट (72 गेंदों में 60 रन, पांच चौके और दो छक्के) की पारी के दम पर 50 ओवर में 262/9 का स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में मैकमुलेन गेंदबाजी में भी चमके और उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके इस शानदार स्पेल के कारण नीदरलैंड की टीम 45 ओवर में 218 रन पर सिमट गई।

मैकमुलेन को 1,000 रन और 50 विकेट का डबल्स केवल 33 मैच में पूरा कर लिया। इस लिस्ट में नीदरलैंड के दिग्गज रेयान टेन डोशेट सबसे आगे हैं जिन्होंने केवल (28 मैच) में यह कारनामा अपने नाम कर लिया था।

1000 रन और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम देश पारियों की संख्या
जीशान मकसूद ओमान 37
कोरी एंडरसन न्यूज़ीलैंड 40
लांस क्लूजनर दक्षिण अफ्रीका 42
ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया 44
कपिल देव भारत 46
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 46
रोहन मुस्तफा यूएई 50
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 50

मैकमुलेन ने 33 एकदिवसीय मैचों की 29 पारियों में 45.96 की औसत से 1,149 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रहा है। इस खिलाड़ी ने 20.09 की औसत से 52 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/34 रहा है।

1 thought on “स्कॉटलैंड के खिलाड़ी ने तोड़ा महान कपिल देव का रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में किया धमाल”

Leave a Reply to A WordPress Commenter Cancel reply